सभोपदेशक 7:23 - नवीन हिंदी बाइबल23 मैंने बुद्धि के द्वारा इन सब बातों को जाँचा; मैंने कहा, “मैं बुद्धिमान बनूँगा,” परंतु यह मुझसे दूर रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 इन सब बातों के बारे में मैंने अपनी बुद्धि और विचारों का प्रयोग किया है। मैंने सच्चे अर्थ में बुद्धिमान बनना चाहा है। किन्तु यह तो असम्भव था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 यह सब मैं ने बुद्धि से जांच लिया है; मैं ने कहा, मैं बुद्धिमान हो जाऊंगा; परन्तु यह मुझ से दूर रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 यह सब मैंने बुद्धि से परखा है। मैंने सोचा, ‘मैं बुद्धिमान बनूंगा’, किन्तु बुद्धि मुझसे दूर ही रही। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 यह सब मैं ने बुद्धि से जाँच लिया है; मैं ने कहा, “मैं बुद्धिमान हो जाऊँगा;” परन्तु यह मुझ से दूर रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 इन सभी कामों की छानबीन मैंने बुद्धि द्वारा की और मैंने कहा, “मैं बुद्धिमान बनूंगा,” मगर यह मुझसे बहुत दूर थी. अध्याय देखें |