सभोपदेशक 7:22 - नवीन हिंदी बाइबल22 क्योंकि तू तो स्वयं जानता है कि तूने भी बहुत बार दूसरों को शाप दिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 और तुम जानते हो कि तुमने भी अनेक अवसरों पर दूसरों के बारे में बुरी बातें कही हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 क्योंकि तू आप जानता है कि तू ने भी बहुत बेर औरों को शाप दिया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 तुम्हारा हृदय जानता है कि स्वयं तुमने भी अनेक बार दूसरे व्यक्तियों को अपशब्द कहे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 क्योंकि तू आप जानता है कि तू ने भी बहुत बार दूसरों को शाप दिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 क्योंकि तुम्हें मालूम होगा कि ठीक इसी तरह तुम भी बहुतों की निंदा कर चुके हो. अध्याय देखें |