Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 7:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 निस्संदेह पृथ्वी पर कोई ऐसा धर्मी मनुष्य नहीं है जो निरंतर भलाई ही करता है और कभी पाप नहीं करता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 नि:सन्देह पृथ्वी पर कोई ऐसा धर्मी मनुष्य नहीं जो भलाई ही करे और जिस से पाप न हुआ हो॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 निश्‍चय ही संसार में कोई ऐसा धार्मिक व्यक्‍ति नहीं है जो सदा भलाई ही करता है, और कभी पाप नहीं करता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 नि:सन्देह पृथ्वी पर कोई ऐसा धर्मी मनुष्य नहीं जो भलाई ही करे और जिस से पाप न हुआ हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 पृथ्वी पर एक व्यक्ति भी ऐसा धर्मी नहीं है, जो अच्छे काम ही करता हो और पाप न करता हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 7:20
16 क्रॉस रेफरेंस  

हे याह, यदि तू अधर्मों का लेखा लेने लगे, तो हे प्रभु, तेरे सामने कौन खड़ा रह पाएगा?


मूर्ख अपने मन में कहता है, “परमेश्‍वर है ही नहीं।” वे भ्रष्‍ट हैं और घृणित कार्य करते हैं। ऐसा कोई नहीं जो भलाई करता हो।


वे सब भटक गए हैं, सब के सब भ्रष्‍ट हो गए हैं; कोई भलाई करनेवाला नहीं, एक भी नहीं।


अपने दास को दोषी न ठहरा, क्योंकि तेरी दृष्‍टि में कोई भी मनुष्य धर्मी नहीं है।


कौन कह सकता है, “मैंने अपना हृदय पवित्र किया है, मैं अपने पाप से शुद्ध हो गया हूँ”?


तो याजक जाँचे, और यदि उसके शरीर की त्वचा में वे दाग हल्के हो गए हों, तो वह त्वचा में निकली हुई दाद ही है; वह व्यक्‍ति शुद्ध है।


इसलिए कि सब ने पाप किया है, वे परमेश्‍वर की महिमा से रहित हैं,


क्योंकि हम सब बहुत सी बातों में चूक जाते हैं। यदि कोई अपनी बातों में नहीं चूकता तो वह सिद्ध मनुष्य है, और अपनी सारी देह पर भी नियंत्रण रख सकता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों