Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 5:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 जब तू परमेश्‍वर के लिए मन्‍न‍त माने तो उसे पूरी करने में विलंब न करना, क्योंकि वह मूर्खों से प्रसन्‍न‍ नहीं होता। जो मन्‍न‍त तूने मानी हो उसे अवश्य पूरी करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 यदि तुम परमेश्वर से कोई मनौती माँगते हो तो उसे पूरा करो। जिस बात की तुमने मनौती मानी है उसे पूरा करने में देरी मत करो। परमेश्वर मूर्ख व्यक्तियों से प्रसन्न नहीं रहता। तूमने परमेश्वर को जो कुछ अर्पित करने का वचन दिया है उसे अर्पित करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 जब तू परमेश्वर के लिये मन्नत माने, तब उसके पूरा करने में विलम्ब न करना; क्यांकि वह मूर्खों से प्रसन्न नहीं होता। जो मन्नत तू ने मानी हो उसे पूरी करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जब तुम परमेश्‍वर के लिए मन्नत मानते हो तब उसको पूरा करने में विलम्‍ब मत करना, क्‍योंकि परमेश्‍वर मूर्खों से प्रसन्न नहीं होता। जो मन्नत तुम मानते हो उसे पूरा करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 जब तू परमेश्‍वर के लिये मन्नत माने, तब उसके पूरा करने में विलम्ब न करना; क्योंकि वह मूर्खों से प्रसन्न नहीं होता। जो मन्नत तू ने मानी हो उसे पूरी करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 यदि तुमने परमेश्वर से कोई मन्नत मानी तो उसे पूरा करने में देर न करना; क्योंकि परमेश्वर मूर्ख से प्रसन्‍न नहीं होते; पूरी करो अपनी मन्नत.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 5:4
20 क्रॉस रेफरेंस  

“फिर तुमने सुना है कि पूर्वजों से कहा गया था : तू झूठी शपथ न खाना, परंतु प्रभु के लिए अपनी शपथ को पूरी करना।


अपने परमेश्‍वर यहोवा के सामने मन्‍नतें मानो और उन्हें पूरी भी करो; वह जो भय के योग्य है, उसके आस-पास के सब लोग उसके लिए भेंट लाएँ।


परमेश्‍वर को धन्यवाद का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिए अपनी मन्‍नतें पूरी कर।


मैं यहोवा के लिए अपनी मन्‍नतों को उसकी सारी प्रजा के सामने अवश्य पूरी करूँगा।


तू होमबलियों और पापबलियों से प्रसन्‍न नहीं हुआ।


मैंने शपथ खाई है, और ठान लिया है कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूँगा।


आओ, हम उठकर बेतेल को जाएँ; वहाँ मैं परमेश्‍वर के लिए एक वेदी बनाऊँगा, जिसने संकट के दिन मेरी प्रार्थना सुनी, और जिस मार्ग से होकर मैं चला उसमें वह मेरे साथ रहा।”


तब परमेश्‍वर ने याकूब से कहा, “उठ, बेतेल को जा और वहीं रह। वहाँ परमेश्‍वर के लिए वेदी बना, जिसने तुझे उस समय दर्शन दिया था जब तू अपने भाई एसाव के डर से भाग रहा था।”


तब याकूब ने यह मन्‍नत मानी, “यदि परमेश्‍वर मेरे साथ रहकर इस यात्रा में मेरी रक्षा करे, और मुझे खाने के लिए रोटी, और पहनने के लिए वस्‍त्र दे,


तेरे ही कारण मैं बड़ी सभा में स्तुति करूँगा। मैं अपनी मन्‍नतों को उनके सामने पूरा करूँगा, जो उसका भय मानते हैं।


मनुष्य के लिए बिना सोचे-समझे किसी वस्तु को पवित्र ठहराना, और मन्‍न‍त मानकर फिर से विचार करना फंदा ठहरता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों