सभोपदेशक 5:14 - नवीन हिंदी बाइबल14 वह धन किसी विपत्ति में नष्ट हो जाता है, और उसके घर पुत्र उत्पन्न होता है परंतु उसके हाथ में कुछ नहीं होता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 और फिर कोई बुरी बात घट जाती है और उसका सब कुछ जाता रहता है और व्यक्ति के पास अपने पुत्र को देने के लिये कुछ भी नहीं रहता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और वह किसी बुरे काम में उड़ जाता है; और उसके घर में बेटा उत्पन्न होता है परन्तु उसके हाथ मे कुछ नहीं रहता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 यदि उसका धन सट्टेबाजी में उड़ जाता है, और यदि उसके घर में पुत्र जन्म लेता है तो उसके हाथ में कुछ नहीं बचता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और वह किसी बुरे काम में उड़ जाता है, और उसके घर में बेटा उत्पन्न होता है परन्तु उसके हाथ में कुछ नहीं रहता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 उसने धन-संपत्ति निष्फल जगह लगा दी है, वह धनी एक पुत्र का पिता बना. मगर उसकी सहायता के लिए कोई नहीं है. अध्याय देखें |