सभोपदेशक 4:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 इसलिए मैंने उन मृतकों को जो मर चुके हैं, उन जीवितों से अधिक सराहा जो अब तक जीवित हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 मैं इस निर्णय पर पहुँचा हूँ कि ये बातें उन व्यक्तियों के लिये ज्यादा अच्छी हैं जो मर चुके हैं बजाये उनके लिये जो अभी तक जी रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 इसलिये मैं ने मरे हुओं को जो मर चुके हैं, उन जीवतों से जो अब तक जीवित हैं अधिक सराहा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 अत: मैंने मृत व्यक्तियों को उन से श्रेष्ठ माना, जो जीवित हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 इसलिये मैं ने मरे हुओं को जो मर चुके हैं, उन जीवतों से जो अब तक जीवित हैं अधिक सराहा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 सो मैंने जीवितों की तुलना में, मरे हुओं को, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, अधिक सराहा कि वे अधिक खुश हैं. अध्याय देखें |