Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 3:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 एक समय होता है रोने—विलाप करने का, और एक समय होता है करने का अट्टाहस। एक समय होता है होने का दुःख मग्न, और एक समय होता है उल्लास भरे नाचका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 रोने का समय, और हंसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 रोने का समय, और हंसने का समय, शोक मनाने का समय, और नाचने का भी समय नियत है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 रोने का समय और हंसने का समय; शोक करने का समय और नाचने का समय.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 3:4
23 क्रॉस रेफरेंस  

आनंद मनानेवालों के साथ आनंद मनाओ, रोनेवालों के साथ रोओ।


दुःखी होओ, शोक करो और रोओ; तुम्हारी हँसी शोक में और तुम्हारा आनंद उदासी में बदल जाए।


क्योंकि उसका क्रोध तो क्षण भर का होता है, पर उसकी कृपा जीवन भर की होती है। यद्यपि रात को रोना पड़े, परंतु भोर को आनंद होता है।


तब हारून की बहन मरियम नामक नबिया ने अपने हाथ में डफ लिया, और सब स्‍त्रियाँ डफ लिए नाचती हुई उसके पीछे हो लीं।


क्योंकि जो दुःख परमेश्‍वर की इच्छा के अनुसार होता है, वह उद्धार के लिए ऐसा पश्‍चात्ताप उत्पन्‍न‍ करता है जिसके लिए पछताना नहीं पड़ता; परंतु सांसारिक दुःख मृत्यु उत्पन्‍न‍ करता है।


जब उसके पड़ोसियों और संबंधियों ने सुना कि प्रभु ने उस पर अपनी बड़ी दया दिखाई है, तो वे भी उसके साथ आनंद मनाने लगे।


कहते हैं, ‘हमने तुम्हारे लिए बाँसुरी बजाई परंतु तुम नहीं नाचे; हमने विलाप का गीत गाया परंतु तुमने छाती नहीं पीटी।’


तब यीशु ने उनसे कहा,“जब दूल्हा बरातियों के साथ है, तो क्या वे शोक मना सकते हैं? परंतु वे दिन आएँगे जब दूल्हा उनसे अलग कर दिया जाएगा, तब वे उपवास करेंगे।


सारा ने कहा, “परमेश्‍वर ने मुझे प्रफुल्लित किया है; इसलिए जो कोई यह सुनेगा वह मेरे साथ प्रफुल्लित होगा।”


तूने मेरे विलाप को नृत्य में बदल दिया है; तूने मेरा टाट उतारकर आनंद का कमरबंध बाँधा है,


पत्थर फेंकने का समय, और पत्थर बटोरने का भी समय; गले लगाने का समय, और गले लगाने से रुकने का भी समय;


सुख के दिन आनंदित रह, और दुःख के दिन सोच; परमेश्‍वर ने ही इन दोनों को बनाया है जिससे मनुष्य यह नहीं समझ सकता कि उसके बाद क्या होने वाला है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों