Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 10:12 - नवीन हिंदी बाइबल

12 बुद्धिमान के मुख से निकले वचन कृपा का कारण होते हैं, परंतु मूर्ख के होंठ उसके विनाश का कारण बनते हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 बुद्धिमान के शब्द प्रशंसा दिलाते हैं। किन्तु मूर्ख के शब्दों से विनाश होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 बुद्धिमान के वचनों के कारण अनुग्रह होता है, परन्तु मूर्ख अपने वचनों के द्वारा नाश होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 बुद्धिमान मनुष्‍य के मुख के शब्‍द उसके लिए दूसरों की कृपा के साधन हैं। किन्‍तु मूर्ख मनुष्‍य के ओंठ उसके विनाश के कारण हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 बुद्धिमान के वचनों के कारण अनुग्रह होता है, परन्तु मूर्ख अपने वचनों के द्वारा नष्‍ट होते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 बुद्धिमान की बातों में अनुग्रह होता है, जबकि मूर्खों के ओंठ ही उनके विनाश का कारण हो जाते है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 10:12
36 क्रॉस रेफरेंस  

जो लोग मुझे घेरते हैं उनके सिर पर उन्हीं के मुँह से निकली हुई दुष्‍टता आ पड़े।


धर्मी अपने मुँह से बुद्धि की, और जीभ से न्याय की बातें कहता है।


वे अपनी ही जीभ के कारण ठोकर खाएँगे; जितने उन्हें देखेंगे, वे भाग जाएँगे।


जो नैन से सैन करता है, वह दुःख पहुँचाता है, परंतु जो बकवादी और मूर्ख है, वह नष्‍ट हो जाएगा।


जो बुद्धिमान है, वह आज्ञाओं को मानता है, परंतु जो बकवादी और मूर्ख है, वह नष्‍ट हो जाएगा।


बिना सोचे-समझे बोलनेवाले की बातें तलवार के समान चुभती हैं, परंतु बुद्धिमान की बातें स्वस्थ करती हैं।


बुद्धिमानों की जीभ ज्ञान का उचित प्रयोग करती है, परंतु मूर्खों का मुँह मूर्खता ही उगलता है।


सटीक उत्तर देना मनुष्य के लिए आनंद की बात है, और उपयुक्‍त समय पर कहा गया वचन कितना अच्छा होता है!


झूठा गवाह निश्‍चय दंड पाएगा, और जो झूठ बोलता है वह न बचेगा।


जो मन की शुद्धता से प्रीति रखता है और जिसकी बातें मनोहर होती हैं, राजा उसका मित्र होता है।


जैसे शराबी के हाथ में काँटा गड़ता है, वैसे ही मूर्खों के मुँह में नीतिवचन होता है।


उसके मुँह से बुद्धि की बात निकलती है, और उसकी जीभ पर कृपा की शिक्षा रहती है।


बुद्धिमानों के वचन अंकुश के समान और संकलित वचन सीधी ठोंकी हुई कीलों के समान होते हैं—ये वचन एक ही चरवाहे के द्वारा प्रदान किए गए हैं।


मूर्ख हाथ पर हाथ रखे बैठा रहता है, और अपनी ही देह का नाश करता है।


बोलने में जल्दबाज़ी न करना, और न परमेश्‍वर के सामने अपने मन से कोई बात उतावली में निकालना, क्योंकि परमेश्‍वर स्वर्ग में है और तू पृथ्वी पर है। अतः तेरे शब्द थोड़े ही हों।


तू अपनी बातों के कारण पाप में न फँसना, और न परमेश्‍वर के दूत के सामने कहना कि यह भूल से हुआ; परमेश्‍वर तेरी बातों से क्यों अप्रसन्‍न हो, और तेरे हाथ के कार्यों को नष्‍ट करे?


मूर्खों पर प्रभुता करनेवाले की चिल्लाहट की अपेक्षा बुद्धिमानों द्वारा शांति से कहे गए वचन अधिक ग्रहणयोग्य हैं।


भला मनुष्य अपनेभले भंडार से भली बातें निकालता है, और बुरा मनुष्य अपने बुरे भंडार से बुरी बातें निकालता है।


उसने उससे कहा, ‘हे दुष्‍ट दास! मैं तेरे ही शब्दों से तुझे दोषी ठहराऊँगा। तो क्या तू जानता था कि मैं एक कठोर मनुष्य हूँ, जो मैंने नहीं रखा उसे लेता, और जो मैंने नहीं बोया उसे काटता हूँ?


सब उसकी प्रशंसा करने लगे और उसके मुँह से निकले अनुग्रह के वचनों पर आश्‍चर्य करते हुए कहने लगे, “क्या यह यूसुफ का पुत्र नहीं?”


कोई अपशब्द तुम्हारे मुँह से न निकले, बल्कि वही निकले जो आवश्यकता के अनुसार दूसरों की उन्‍नति के लिए उत्तम हो, ताकि सुननेवालों पर अनुग्रह हो।


तुम्हारी बातचीत सदा अनुग्रह के साथ और सलोनी हो ताकि तुम जान जाओ कि हर एक को कैसे उत्तर देना चाहिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों