लैव्यव्यवस्था 8:34 - नवीन हिंदी बाइबल34 जैसा आज किया गया है वैसा ही करने की आज्ञा यहोवा ने दी है कि तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 यहोवा ने उन कामों को करने का आदेश दिया था जो आज किए गए उन्होंने तुम्हारे पापों के भुगतान के लिए यह आदेश दिया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 जिस प्रकार आज किया गया है वैसा ही करने की आज्ञा यहोवा ने दी है, जिस से तुम्हारा प्रायश्चित्त किया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 जैसा आज किया गया, वैसा ही करने की आज्ञा प्रभु ने दी है कि तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 जिस प्रकार आज किया गया है वैसा ही करने की आज्ञा यहोवा ने दी है, जिससे तुम्हारा प्रायश्चित्त किया जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 तुम्हारे लिए प्रायश्चित पूरा करने के लिए वही किया जाना ज़रूरी है, जैसा आज किया गया है, ठीक जैसा आदेश याहवेह ने दिया है. अध्याय देखें |