लैव्यव्यवस्था 8:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 उसने यहोवा के सामने रखी अख़मीरी रोटी की टोकरी में से एक अख़मीरी रोटी, और तेल से सने हुए मैदे की एक पूरी, और एक पापड़ लेकर उन्हें चरबी के टुकड़ों और दाहिनी जाँघ पर रख दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 एक टोकरी अखमीरी मैदे के फुलके हर एक दिन यहोवा के सामने रखी जाती हैं। मूसा ने उन फुलकियों में से एक रोटी, और एक तेल से सनी फुलकी, और एक अखमीरी चपाती ली। मूसा ने उन फुलकियों के टुकड़ों को चर्बी तथा मेढ़े की दायीं जाँघ पर रखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 ओर अखमीरी रोटी की टोकरी जो यहोवा के आगे रखी गई थी उस में से एक रोटी, और तेल से सने हुए मैदे का एक फुलका, और एक रोटी ले कर चरबी और दाहिनी जांघ पर रख दी; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 उन्होंने प्रभु के सम्मुख रखी हुई बेखमीर रोटियों की टोकरी में से एक बेखमीर रोटी, तेल-सम्मिश्रित मैदे की एक चपाती और एक पूरी ली और उनको चर्बी एवं दाहिनी जांघ पर रख दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और अख़मीरी रोटी की टोकरी जो यहोवा के आगे रखी गई थी उसमें से एक रोटी, और तेल से सने हुए मैदे का एक फुलका, और एक रोटी लेकर चरबी और दाहिनी जाँघ पर रख दी; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 उन्होंने याहवेह के सामने रखी खमीर रहित रोटी की टोकरी से एक खमीर रहित रोटी, तेल सनी हुई रोटी और एक पपड़ी ली और उन्हें चर्बी के भाग एवं दायीं जांघ पर रख दिया. अध्याय देखें |