लैव्यव्यवस्था 7:13 - नवीन हिंदी बाइबल13 वह धन्यवाद के लिए अपनी मेलबलि के साथ ख़मीरी रोटियों की भेंट भी चढ़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 उस व्यक्ति को अननी मेलबलि के लिए खमीरी रोटियों के साथ अपनी बलि लानी चाहिए। यह वह बलि है जिसे कोई व्यक्ति यहोवा के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के लिए लाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और वह अपने धन्यवाद वाले मेलबलि के साथ अखमीरी रोटियां भी चढ़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 वह स्तुति के लिए अर्पित सहभागिता-बलि के पशु के साथ अपने चढ़ावे के अतिरिक्त खमीरी रोटियां भी लाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 और वह अपने धन्यवादवाले मेलबलि के साथ ख़मीरी रोटियाँ भी चढ़ाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 आभार के रूप में भेंट की गई अपनी मेल बलियों के बलि पशु के साथ वह खमीर युक्त रोटी भी भेंट करे. अध्याय देखें |