लैव्यव्यवस्था 27:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 “परंतु कोई घरेलू पशुओं के पहलौठे को अर्पित न करे, क्योंकि वह पहलौठा होने के कारण यहोवा का है, फिर चाहे वह बैल हो, अथवा भेड़ या बकरी का बच्चा, वह यहोवा ही का है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 “लोग मवेशियों और भेड़ों को यहोवा को दान दे सकते हैं, किन्तु यदि जानवर पहलौठा है तो वह जानवर जन्म से ही यहोवा का है। इसलिए लोग पहलौठा जानवर का दान नहीं कर सकते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 पर घरेलू पशुओं का पहिलौठा, जो यहोवा का पहिलौठा ठहरा है, उसको तो कोई पवित्र न ठहराए; चाहे वह बछड़ा हो, चाहे भेड़ वा बकरी का बच्चा, वह यहोवा ही का है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 ‘पशुओं के पहिलौठों की, जो मुझ-प्रभु के होते हैं, कोई भी व्यक्ति मन्नत नहीं मानेगा। चाहे बैल का पहिलौठा हो, अथवा भेड़ का, वह मुझ-प्रभु का है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 “पर घरेलू पशुओं का पहिलौठा, जो पहिलौठा होने के कारण यहोवा का ठहरा है, उसको कोई पवित्र न ठहराए; चाहे वह बछड़ा हो, चाहे भेड़ या बकरी का बच्चा, वह यहोवा ही का है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 “ ‘किंतु पशुओं के पहलौठे पर सिर्फ याहवेह का अधिकार है, कोई भी उसे समर्पण न करे; चाहे वह बैल हो अथवा मेढ़ा, उस पर याहवेह का अधिकार है. अध्याय देखें |