लैव्यव्यवस्था 27:12 - नवीन हिंदी बाइबल12 तब याजक अच्छे या बुरे के रूप में उस पशु का मूल्य निर्धारित करे, और याजक जो भी ठहराए वही उसका मूल्य होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 याजक उस जानवर का मूल्य निश्चित करेगा। इससे कोई जानवर नहीं कहा जाएगा कि वह जानवर अच्छा है या बूरा, यदि याजक मूल्य निश्चित कर देता है तो जानवर का वही मूल्य है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 तब याजक पशु के गुण अवगुण दोनों विचार कर उसका मोल ठहराए; और जितना याजक ठहराए उसका मोल उतना ही ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 पुरोहित उसका मूल्यांकन करेगा कि वह अच्छा पशु है अथवा बुरा। जैसा मूल्यांकन पुरोहित करेगा, वैसा ही माना जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 तब याजक पशु के गुण–अवगुण दोनों विचारकर उसका मोल ठहराए; और जितना याजक ठहराए उसका मोल उतना ही ठहरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 पुरोहित उसे अच्छा या बुरा ठहराए और जो पुरोहित तय करेगा, वही मान्य होगा. अध्याय देखें |