लैव्यव्यवस्था 24:5 - नवीन हिंदी बाइबल5 “तू मैदा लेकर बारह रोटियाँ पकवाना, प्रत्येक रोटी में एपा का दो दहाई भाग मैदा हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 “अच्छा महीन आटा लो और उसकी बारह रोटियाँ बनाओ। हर एक रोटी के लिए चार क्वार्ट आटे का उपयोग करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और तू मैदा ले कर बारह रोटियां पकवाना, प्रत्येक रोटी में एपा का दो दसवां अंश मैदा हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ‘तुम मैदा लेना और उसकी बारह रोटियां बनाना। प्रत्येक रोटी दो किलो मैदा की बनाई जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 “तू मैदा लेकर बारह रोटियाँ पकवाना, प्रत्येक रोटी में एपा का दो दसवाँ अंश मैदा हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 “इसके बाद तुम मैदा लेकर इससे बारह बाटियां बनाना; हर एक बाटी दो किलो मैदे से बनाई जाए. अध्याय देखें |