Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 23:40 - नवीन हिंदी बाइबल

40 पहले दिन तुम सुंदर वृक्षों के फलों, और खजूर की डालियों, और घने वृक्षों की डालियों, और नदियों के चिनार के पेड़ों को लेना, और अपने परमेश्‍वर यहोवा के सामने सात दिन तक आनंद करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

40 पहले दिन तुम फलदार पेड़ों से अच्छे फल लोगे और तुम नाले के किनारे के खजूर के पेड़, चीड़ और बेंत के पेड़ों से शाखाएँ लोगे। तुम अपने परमेश्वर यहोवा के सामने सात दिन तक पर्व मनाओगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

40 और पहिले दिन तुम अच्छे अच्छे वृक्षों की उपज, और खजूर के पत्ते, और घने वृक्षों की डालियां, और नालों में के मजनू को ले कर अपने परमेश्वर यहोवा के साम्हने सात दिन तक आनन्द करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

40 प्रथम दिन तुम सर्वोत्तम वृक्ष के फल, खजूर वृक्ष की शाखाएं, पत्तेदार पेड़ों की डालें और झरनों के भिंसा वृक्ष की शाखाएं लेकर अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख सात दिन तक आनन्‍द मनाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

40 और पहले दिन तुम अच्छे अच्छे वृक्षों की उपज, और खजूर के पत्ते, और घने वृक्षों की डालियाँ, और नालों में के मजनू लेकर अपने परमेश्‍वर यहोवा के सामने सात दिन तक आनन्द करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

40 प्रथम दिन तुम स्वयं अपने लिए हरे-भरे वृक्षों के फल, खजूर वृक्ष की शाखाएं, घने वृक्षों की शाखा और नदी के किनारे के मजनूं वृक्ष लेकर सात दिन तक याहवेह तुम्हारे परमेश्वर के सामने आनंद करना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 23:40
19 क्रॉस रेफरेंस  

चिनार के पेड़ों पर हमने अपनी वीणाएँ टाँग दीं;


धर्मी लोग खजूर के वृक्ष के समान फूले-फलेंगे, और लबानोन के देवदार के समान बढ़ते रहेंगे।


“सातवें महीने के पंद्रहवें दिन जब तुम देश की उपज को इकट्ठा कर लो, तो उस दिन से सात दिन तक यहोवा का पर्व मानना; पहला दिन और आठवाँ दिन विश्राम का दिन हो।


तुम इसे वर्ष में सात दिन तक यहोवा के लिए पर्व के रूप में मनाना। यह तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी के लिए सदा की विधि ठहरे; तुम इसे सातवें महीने में मनाना।


भीड़ में से अधिकांश लोगों ने अपने वस्‍त्र मार्ग में बिछा दिए, और अन्य लोग पेड़ों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछाने लगे।


तो लोग खजूर की टहनियाँ लेकर उससे मिलने निकले और चिल्‍लाने लगे : होशन्‍ना! धन्य है इस्राएल का राजा, जो प्रभु के नाम से आता है।


इसी प्रकार अभी तो तुम्हें शोक है; परंतु मैं तुमसे फिर मिलूँगा, तब तुम्हारा हृदय आनंदित होगा और तुम्हारे उस आनंद को तुमसे कोई भी नहीं छीनेगा।


इतना ही नहीं, बल्कि हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्‍वर में प्रफुल्‍लित भी होते हैं, जिसके द्वारा अब हमारा मेल-मिलाप हुआ है।


वास्तविक ख़तनावाले तो हम हैं, जो परमेश्‍वर के आत्मा में आराधना करते और मसीह यीशु पर गर्व करते हैं, और शरीर पर भरोसा नहीं रखते।


प्रभु में सदा आनंदित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनंदित रहो।


तुमने उसे नहीं देखा, फिर भी तुम उससे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिना देखे विश्‍वास करके ऐसे आनंद के साथ मगन होते हो, जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है,


इन बातों के बाद मैंने दृष्‍टि की, और देखो, प्रत्येक जाति, कुल, राष्‍‍ट्र और भाषा बोलनेवालों की एक बड़ी भीड़, जिसे कोई गिन नहीं सकता था, श्‍वेत वस्‍त्र पहने और अपने हाथों में खजूर की डालियाँ लिए हुए सिंहासन और मेमने के सामने खड़ी थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों