Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 23:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 तब याजक उन्हें पहली उपज की रोटी के साथ भेड़ के उन दोनों बच्‍चों सहित यहोवा के सामने हिलाए जाने की भेंट के रूप में हिलाए। वे यहोवा के लिए पवित्र और याजक का भाग ठहरें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 “याजक यहोवा के सामने उत्तोलन बलि के लिए दो मेमने और पहली फ़सल की रोटी उन्हें उत्तोलित करेगा। वे यहोवा के लिए पवित्र हैं। वे याजक के होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 तब याजक उन को पहिली उपज की रोटी समेत यहोवा के साम्हने हिलाने की भेंट के लिये हिलाए, और इन रोटियों के संग वे दो भेड़ के बच्चे भी हिलाए जाएं; वे यहोवा के लिये पवित्र, और याजक का भाग ठहरें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 पुरोहित उनको प्रभु के सम्‍मुख प्रथम फल की रोटियों के साथ लहर-बलि के लिए लहराएगा। वह रोटियों के साथ उन दो मेमनों को भी लहराएगा। वे प्रभु के लिए पवित्र माने जाएंगे, और पुरोहित का भाग होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 तब याजक उनको पहली उपज की रोटी समेत यहोवा के सामने हिलाने की भेंट के लिये हिलाए, और इन रोटियों के संग वे दो भेड़ के बच्‍चे भी हिलाए जाएँ; वे यहोवा के लिये पवित्र, और याजक का भाग ठहरें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 पुरोहित इन्हें लहराने की बलि के समान बलि चढ़ाने के लिए पहली उपज की रोटियों और मेमनों के साथ याहवेह के सामने लहराए. ये याहवेह के लिए पवित्र तथा पुरोहित का ठहराया हुआ भाग हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 23:20
12 क्रॉस रेफरेंस  

और इन सब को हारून और उसके पुत्रों के हाथों में रखकर उन्हें यहोवा के सामने हिलाए जाने की भेंट के रूप में हिलाना।


तुम अपने घरों से एपा के दो दहाई भाग की दो रोटियाँ हिलाई जाने की भेंट के लिए लाना। वे मैदे की हों और यहोवा के लिए पहले फल के रूप में ख़मीर के साथ पकाई जाएँ।


फिर तुम पापबलि के लिए एक बकरा, और मेलबलि के लिए एक-एक वर्ष के भेड़ के दो बच्‍चे चढ़ाना।


तुम उसी दिन यह घोषणा करना कि तुम्हारे लिए एक पवित्र सभा होगी। तुम उस दिन परिश्रम का कोई काम न करना। यह तुम्हारे सारे निवासस्थानों में पीढ़ी-पीढ़ी तक सदा की विधि ठहरे।


फिर मूसा ने मेढ़े की छाती को लेकर हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाया, और अभिषेक के मेढे़ में से यही मूसा का भाग हुआ, जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।


सर्वोच्‍च स्थान में परमेश्‍वर की महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों में शांति हो, जिनसे वह प्रसन्‍न है।


यदि हमने तुममें आत्मिक बातें बोई हैं तो क्या यह बड़ी बात होगी कि हम तुमसे भौतिक वस्तुओं की फसल काटें?


क्योंकि वही हमारा मेल है जिसने दोनों को एक कर दिया और अलग करनेवाली शत्रुता की दीवार को ढा दिया, और अपनी देह के द्वारा


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों