Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 20:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 तुम मेरी विधियों को मानना और उनका पालन करना। मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 मेरे आज्ञाओं का पालन करो और उन्हें याद रखो। मैं योहवा हूँ और मैंने तुम्हें अपना विशेष लोग बनाया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और तुम मेरी विधियों को मानना, और उनका पालन भी करना; क्योंकि मैं तुम्हारा पवित्र करने वाला यहोवा हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 मेरी संविधियों का पालन करो और उनको व्‍यवहार में लाओ। तुम्‍हें पवित्र करने वाला मैं, प्रभु हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 और तुम मेरी विधियों को मानना, और उनका पालन भी करना; क्योंकि मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 तुम मेरी विधियों का पालन करते हुए उनको मानना; मैं ही वह याहवेह हूं, जो तुम्हें शुद्ध करता हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 20:8
19 क्रॉस रेफरेंस  

“तू इस्राएलियों से यह भी कहना, ‘तुम मेरे विश्रामदिनों को अवश्य मानना, क्योंकि यह तुम्हारी पीढ़ी से पीढ़ी में मेरे और तुम्हारे बीच एक चिह्‍न होगा, जिससे कि तुम जान लो कि मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।


“तुम मेरी विधियों को मानना। तुम अपने पशुओं का भिन्‍न जाति के पशुओं से प्रजनन न कराना। तुम अपने खेत में दो प्रकार के बीज न बोना, और न दो प्रकार के धागों से बना वस्‍त्र पहनना।


इसलिए तुम मेरी सब विधियों और मेरे सब नियमों को मानना और उनका पालन करना। मैं यहोवा हूँ।”


तुम मेरे लिए पवित्र बनो, क्योंकि मैं यहोवा पवित्र हूँ, और मैंने तुम्हें देश-देश के लोगों से इसलिए अलग किया है कि तुम मेरे बने रहो।


इसलिए तू याजक को पवित्र समझना, क्योंकि वह तेरे परमेश्‍वर का भोजन चढ़ाता है। वह तेरे लिए पवित्र ठहरे, क्योंकि मैं यहोवा, जो तुम्हें पवित्र करता है, पवित्र हूँ।


तुम मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न करना; मैं इस्राएलियों के बीच पवित्र माना जाऊँ। मैं तुम्हारा पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ,


क्योंकि जो कोई मेरे स्वर्गिक पिता की इच्छा पर चलता है, वही मेरा भाई, मेरी बहन और मेरी माता है।”


हे मूर्खो और अंधो, बड़ा क्या है, सोना या सोने को पवित्र करनेवाला मंदिर?


इसलिए जो कोई इन छोटी से छोटी आज्ञाओं में से किसी एक को तोड़ेगा और वैसा ही मनुष्यों को सिखाएगा, वह स्वर्ग के राज्य में सब से छोटा कहलाएगा; परंतु जो कोई उनका पालन करेगा और उन्हें सिखाएगा, वही स्वर्ग के राज्य में बड़ा कहलाएगा।


“इसलिए जो कोई मेरे इन वचनों को सुनता और उनका पालन करता है, वह उस बुद्धिमान व्यक्‍ति के समान है, जिसने अपना घर चट्टान पर बनाया।


यदि तुम इन बातों को जानते हो और यदि इनका पालन करते हो, तो तुम धन्य हो।


परमेश्‍वर के कारण ही तुम मसीह यीशु में हो, जो हमारे लिए परमेश्‍वर की ओर से ज्ञान ठहरा, और साथ ही धार्मिकता और पवित्रता और छुटकारा भी,


अब शांति का परमेश्‍वर स्वयं तुम्हें पूरी रीति से पवित्र करे, और तुम्हारी आत्मा और प्राण और देह हमारे प्रभु यीशु मसीह के आगमन तक पूर्ण रूप से निर्दोष और सुरक्षित रहें।


हे भाइयो, प्रभु के प्रियो, हमें तुम्हारे विषय में परमेश्‍वर का सदैव धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि परमेश्‍वर ने आरंभ से ही तुम्हें चुन लिया है कि तुम आत्मा के द्वारा पवित्र बनकर और सत्य पर विश्‍वास करके उद्धार पाओ।


वचन का पालन करनेवाले बनो और केवल सुननेवाले ही नहीं जो स्वयं को धोखा देते हैं।


“धन्य हैं वे जो अपने वस्‍त्र धोते हैं , ताकि वे जीवन के वृक्ष के अधिकारी हों, और वे फाटकों से नगर में प्रवेश कर सकें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों