लैव्यव्यवस्था 17:12 - नवीन हिंदी बाइबल12 इसलिए मैं इस्राएलियों से कहता हूँ कि तुममें से कोई भी व्यक्ति लहू न खाए, और तुम्हारे बीच वास करनेवाला परदेशी भी लहू न खाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 इसलिए मैं इस्राएल के लोगों से कहता हूँ: तुममें से कोई खून नहीं खा सकता और न ही तुम्हारे बीच रहने वाला कोई विदेशी खून खा सकता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 इस कारण मैं इस्त्राएलियों से कहता हूं, कि तुम में से कोई प्राणी लोहू न खाए, और जो पर देशी तुम्हारे बीच रहता हो वह भी लोहू कभी न खाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 इसलिए मैं इस्राएली समाज से कहता हूं: तुम में से कोई भी व्यक्ति रक्तपान न करे। तुम्हारे मध्य में निवास करने वाला प्रवासी भी रक्तपान न करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 इस कारण मैं इस्राएलियों से कहता हूँ कि तुम में से कोई प्राणी लहू न खाए, और जो परदेशी तुम्हारे बीच रहता हो वह भी लहू कभी न खाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 अतःएव, मैंने इस्राएल वंशजों को यह आदेश दिया, ‘न तुममें से कोई, और न ही कोई विदेशी, जो तुम्हारे बीच में रहता है, लहू को खाए.’ अध्याय देखें |