Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 16:13 - नवीन हिंदी बाइबल

13 वह उस धूप को यहोवा के सम्मुख आग में डाले, जिससे धूप का धुआँ साक्षीपत्र के ऊपर के प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने पर छा जाए, नहीं तो वह मर जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तब सुगन्धित धूप के धुएका बादल साक्षीपत्र के ऊपर के विशेष ढक्कन को ढक लेगा। इस प्रकार हारून नहीं मरेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 उस धूप को यहोवा के सम्मुख आग में डाले, जिस से धूप का धुआं साक्षीपत्र के ऊपर के प्रायश्चित्त के ढकने के ऊपर छा जाए, नहीं तो वह मर जाएगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 और प्रभु के सम्‍मुख सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य को अग्‍नि पर रखेगा जिससे सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य का धुंआ साक्षी-पत्र की मंजूषा के ऊपर निर्मित दया-आसन को ढक ले; अन्‍यथा वह मर जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 उस धूप को यहोवा के सम्मुख आग में डाले, जिससे धूप का धूआँ साक्षीपत्र के ऊपर के प्रायश्‍चित्त के ढकने के ऊपर छा जाए, नहीं तो वह मर जाएगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 वह इस धूप को याहवेह के सामने आग पर डाल दे कि धुएं का बादल करुणासन को ढांक ले, जो साक्षी पट्टिया की संदूक पर है, नहीं तो उसकी मृत्यु हो जाएगी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 16:13
16 क्रॉस रेफरेंस  

प्रायश्‍चित्त के ढक्‍‍कने को संदूक के ऊपर लगवाना; और जो साक्षीपत्र मैं तुझे दूँगा उसे संदूक में रखना।


जब-जब हारून और उसके पुत्र मिलापवाले तंबू में प्रवेश करें, या पवित्रस्थान में सेवाकार्य करने के लिए वेदी के निकट जाएँ, तब-तब वे उन्हें पहने रहें, कहीं ऐसा न हो कि वे दोषी ठहरें और मर जाएँ। यह हारून के लिए और उसके बाद उसके वंश के लिए सदा की विधि ठहरे।


“तू धूप जलाने के लिए बबूल की लकड़ी की एक वेदी बनवाना।


इसलिए वे मेरी आज्ञा मानें, कहीं ऐसा न हो कि वे इसके कारण पापी ठहरें और इसे अपवित्र करने के द्वारा मर जाएँ। मैं उनका पवित्र करनेवाला यहोवा हूँ।


अतः जो उसके द्वारा परमेश्‍वर के पास आते हैं, वह उनका सदा के लिए उद्धार करने में समर्थ है, क्योंकि वह उनकी ओर से विनती करने के लिए सर्वदा जीवित है।


क्योंकि मसीह ने हाथों से बने उस पवित्र स्थान में, जो सच्‍चे पवित्र स्थान का प्रतिरूप है, प्रवेश नहीं किया, बल्कि स्वर्ग में ही प्रवेश किया कि अब हमारे लिए परमेश्‍वर के सामने प्रकट हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों