लैव्यव्यवस्था 15:33 - नवीन हिंदी बाइबल33 और जो स्त्री मासिक धर्म के कारण अस्वस्थ हो, अर्थात् पुरुष या स्त्री जिसे स्राव का रोग हो, और जो पुरुष अशुद्ध स्त्री से संभोग करे, इन सब के विषय में यही व्यवस्था है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 और ये नियम उन स्त्रियों के लिए हैं जो अपने मासिकधर्म के रक्त स्राव के समय अशुद्ध होती है और वे नियम उन पुरुषों के लिए हैं जो अशुद्ध स्त्रियों के साथ सोने से अशुद्ध होते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 और जो स्त्री ऋतुमती हो; और क्या पुरूष क्या स्त्री, जिस किसी के धातुरोग हो, और जो पुरूष अशुद्ध स्त्री के प्रसंग करे, इन सभों के लिये यही व्यवस्था है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 या अपने मासिक धर्म के कारण अस्वस्थ स्त्री, अथवा चाहे पुरुष हो या स्त्री, जिसका स्राव होता है, तथा जो पुरुष ऋतुमती स्त्री से सहवास करता है, इन सबके लिए यह व्यवस्था है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 और जो स्त्री ऋतुमती हो; और क्या पुरुष क्या स्त्री, जिस किसी के धातुरोग हो, और जो पुरुष अशुद्ध स्त्री से प्रसंग करे, इन सभों के लिये यही व्यवस्था है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 और उस स्त्री के लिए भी, जो अपनी ऋतुस्राव-अशुद्धता के कारण अस्वस्थ है. हां, उसके लिए, जिससे स्राव हो रहा हो, चाहे वह पुरुष हो अथवा स्त्री; अथवा उस पुरुष के लिए भी, जो उस स्त्री से संभोग कर लेता है, जो अशुद्धता की स्थिति में है. अध्याय देखें |