लैव्यव्यवस्था 15:19 - नवीन हिंदी बाइबल19 “फिर जब कोई स्त्री मासिक धर्म में हो, तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहे, और जो कोई उसे छुए वह साँझ तक अशुद्ध रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 “यदि कोई स्त्री मासिक रक्त स्राव के समय मासिक धर्म से है तो वह सात दिन तक अशुद्ध रहेगी। यदि कोई व्यक्ति उसे छूता है तो वह व्यक्ति सन्ध्या तक अशुद्ध रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 फिर जब कोई स्त्री ऋतुमती रहे, तो वह सात दिन तक अशुद्ध ठहरी रहे, और जो कोई उसको छूए वह सांझ तक अशुद्ध रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 ‘जब स्त्री को रक्तस्राव होता है, जो उसके शरीर का नियमित स्राव है, तब वह ऋतुमती सात दिन तक अशुद्ध मानी जाएगी। उसका स्पर्श करने वाला व्यक्ति सन्ध्या तक अशुद्ध माना जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 “फिर जब कोई स्त्री ऋतुमती रहे, तो वह सात दिन तक अशुद्ध ठहरी रहे, और जो कोई उसको छूए वह साँझ तक अशुद्ध रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 “ ‘जब किसी स्त्री से स्राव हो रहा हो, और यदि वह स्राव रक्त है, तो वह स्त्री अपनी ऋतुस्राव-अशुद्धता की अवधि में सात दिन के लिए होगी, और जो कोई उस स्त्री को छुए, वह शाम तक अशुद्ध रहेगा. अध्याय देखें |