लैव्यव्यवस्था 15:14 - नवीन हिंदी बाइबल14 आठवें दिन वह अपने लिए दो पंडुक या कबूतर के दो बच्चे लेकर मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा के सम्मुख जाए, और उन्हें याजक को सौंप दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 आठवें दिन उस व्यक्ति को दो फ़ाख्ते या दो कबूतर के बच्चे लेने चाहिए। उसे मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के सामने आना चाहिए। वह व्यक्ति दो पक्षी याजक को देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और आठवें दिन वह दो पंडुक वा कबूतरी के दो बच्चे ले कर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के सम्मुख जा कर उन्हें याजक को दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 वह आठवें दिन दो पण्डुक अथवा कबूतर के दो बच्चे लेकर मिलन-शिविर के द्वार पर प्रभु के सम्मुख आएगा, और उन्हें पुरोहित को देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और आठवें दिन वह दो पंडुक या कबूतरी के दो बच्चे लेकर मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा के सम्मुख जाकर उन्हें याजक को दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 आठवें दिन वह अपने लिए दो कपोत अथवा कबूतर के दो बच्चे लेकर मिलनवाले तंबू के द्वार पर याहवेह के सामने आए और इन्हें पुरोहित को दे दे; अध्याय देखें |