Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:22 - नवीन हिंदी बाइबल

22 यदि वह रोग त्वचा पर और अधिक फैल जाए, तो याजक उस व्यक्‍ति को अशुद्ध ठहराए; वह कोढ़ का रोग है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 यदि दाग का अधिक भाग चर्म पर फैलता है तब याजक को घोषणा करनी चाहिए कि व्यक्ति अशुद्ध है। यह छूत रोग है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 और यदि वह व्याधि उस समय तक चर्म में सचमुच फैल जाए, तो याजक उस मनुष्य को अशुद्ध ठहराए; क्योंकि वह कोढ़ की व्याधि है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 यदि रोग त्‍वचा पर सर्वत्र फैल जाता है तो पुरोहित उसे अशुद्ध घोषित करेगा। यह रोग है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 और यदि वह व्याधि उस समय तक चर्म में सचमुच फैल जाए, तो याजक उस मनुष्य को अशुद्ध ठहराए; क्योंकि वह कोढ़ की व्याधि है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 यदि यह त्वचा में और अधिक फैल रहा है, तो पुरोहित उस व्यक्ति को अशुद्ध घोषित कर दे; यह एक संक्रमण है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:22
4 क्रॉस रेफरेंस  

“जब किसी मनुष्य के शरीर की त्वचा पर सूजन या पपड़ी या कोई दाग हो, और यह उसकी त्वचा पर कोढ़ के रोग जैसा दिखाई दे, तो उसे हारून याजक के पास या उसके पुत्रों में से किसी एक के पास लाया जाए जो कि याजक हैं।


परंतु यदि याजक देखे कि उसमें सफ़ेद रोएँ नहीं हैं, और वह त्वचा से गहरा नहीं है, बल्कि हल्का पड़ गया है, तो याजक उस व्यक्‍ति को सात दिन तक अलग रखे।


परंतु यदि वह दाग अपने ही स्थान पर रहे, और न फैले, तो वह फोड़े का दाग है। याजक उस व्यक्‍ति को शुद्ध ठहराए।


सातवें दिन याजक फिर आकर उसे जाँचे; और यदि वह फफूंदी घर की दीवारों पर फैल गई हो,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों