Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:12 - नवीन हिंदी बाइबल

12 यदि कोढ़ किसी की त्वचा से फूट निकले और उस व्यक्‍ति के जिसे कोढ़ का रोग है, सिर से लेकर पैर तक सारी त्वचा में फैल जाए अर्थात् वहाँ तक जहाँ याजक उसे देख सकता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 “यदि कभी चरमरोग व्यक्ति के सारे शरीर पर फैल जाए, वह चर्मरोग उस व्यक्ति के चरम को सिर से पाँव तक ढकले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 और यदि कोढ़ किसी के चर्म में फूटकर यहां तक फैल जाए, कि जहां कहीं याजक देखें व्याधित के सिर से पैर के तलवे तक कोढ़ ने सारे चर्म को छा लिया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 यदि चर्मरोग त्‍वचा पर, रोगी की सारी त्‍वचा पर, सिर से पैर तक, जहाँ तक पुरोहित देख सकता है, फूट पड़ा है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 और यदि कोढ़ किसी के चर्म से फूटकर यहाँ तक फैल जाए, कि जहाँ कहीं याजक देखे रोगी के सिर से पैर के तलवे तक कोढ़ ने सारे चर्म को छा लिया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 “यदि कोढ़ त्वचा में और अधिक फूट जाए और कोढ़ उस व्यक्ति के सिर से लेकर पांव तक पूरी देह में फैल जाए, जहां तक पुरोहित इसको देख सके,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:12
9 क्रॉस रेफरेंस  

तो यह उसके शरीर की त्वचा पर पुराना कोढ़ है, इसलिए याजक उसे अशुद्ध ठहराए। वह उसे अलग न रखे, क्योंकि वह अशुद्ध है।


तो याजक ध्यान से देखे, और यदि कोढ़ उसके सारे शरीर में फैल गया हो, तो वह उस व्यक्‍ति को शुद्ध ठहराए; क्योंकि उसका शरीर बिलकुल सफ़ेद हो गया है, इसलिए वह शुद्ध है।


हम जानते हैं कि व्यवस्था तो आत्मिक है; परंतु मैं शारीरिक हूँ और पाप के हाथों बिका हुआ हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों