लैव्यव्यवस्था 11:35 - नवीन हिंदी बाइबल35 जिस किसी वस्तु पर इनकी लोथ का कोई भाग गिरे तो वह भी अशुद्ध ठहरे, वह चाहे तंदूर हो या चूल्हा उसे तोड़ डाला जाए; वे तुम्हारे लिए अशुद्ध हैं और अशुद्ध बनी रहेंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 यदि किसी मरे हुए घिनौने जानवर का कोई भाग किसी चीज़ पर आ पड़े तो वह चीज शुद्ध नहीं रहेगी। इसे टुकडे—टुकड़े कर देन चाहिए। चाहे वह चूल्हा हो चाहे कड़ाही। वे तुम्हारे लिए सदा अशुद्ध रहेंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 और यदि इनकी लोथ में का कुछ तंदूर वा चूल्हे पर पड़े तो वह भी अशुद्ध ठहरे, और तोड़ डाला जाए; क्योंकि वह अशुद्ध हो जाएगा, वह तुम्हारे लिये भी अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 यदि किसी वस्तु पर इनकी लोथ का कुछ भी भाग गिर पड़े तो वह अशुद्ध हो जाएगी; चाहे वह तन्दूर हो तथा चूल्हा हो, उसे तोड़ा जाएगा। वे अशुद्ध हैं, और तुम्हारे लिए भी अशुद्ध होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 और यदि इनकी लोथ में का कुछ तंदूर या चूल्हे पर पड़े तो वह भी अशुद्ध ठहरे, और तोड़ डाला जाए; क्योंकि वह अशुद्ध हो जाएगा, वह तुम्हारे लिये भी अशुद्ध ठहरे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 कोई भी वस्तु, जिस पर इन जंतुओं के शव का भाग गिर जाए, वह वस्तु अशुद्ध मानी जाएगी; चाहे वह कोई भट्टी हो अथवा चूल्हा, इसे चूर-चूर कर दिया जाए; वे अशुद्ध हैं, और तुम्हारे लिए अशुद्ध बनी रहेंगी. अध्याय देखें |