लूका 7:29 - नवीन हिंदी बाइबल29 (जो यह सुन रहे थे, उन सब लोगों ने और कर वसूलनेवालों ने भी यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले से बपतिस्मा लेकर परमेश्वर को सच्चा ठहराया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 (तब हर किसी ने, यहाँ तक कि कर वसूलने वालों ने भी यूहन्ना को सुन कर उसका बपतिस्मा लेकर यह मान लिया कि परमेश्वर का मार्ग सत्य है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 और सब साधारण लोगों ने सुनकर और चुंगी लेने वालों ने भी यूहन्ना का बपतिस्मा लेकर परमेश्वर को सच्चा मान लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 सारी जनता और चुंगी-अधिकारियों ने जब यह सुना, तो उन्होंने योहन का बपतिस्मा लेने के कारण परमेश्वर की धार्मिकता स्वीकार की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 और सब साधारण लोगों ने सुनकर और चुंगी लेनेवालों ने भी यूहन्ना का बपतिस्मा लेकर परमेश्वर को सच्चा मान लिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 जब सभी लोगों ने, यहां तक कि चुंगी लेनेवालों ने, प्रभु येशु के वचन, सुने तो उन्होंने योहन का बपतिस्मा लेने के द्वारा यह स्वीकार किया कि परमेश्वर की योजना सही है. अध्याय देखें |