लूका 6:2 - नवीन हिंदी बाइबल2 तब कुछ फरीसियों ने कहा, “जो कार्य सब्त के दिन करना उचित नहीं, उसे क्यों करते हो?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 तभी कुछ फरीसियों ने कहा, “जिसका सब्त के दिन किया जाना उचित नहीं है, उसे तुम लोग क्यों कर रहे हो?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 तब फरीसियों में से कई एक कहने लगे, तुम वह काम क्यों करते हो जो सब्त के दिन करना उचित नहीं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 कुछ फरीसियों ने कहा, “जो काम विश्राम के दिन मना है, तुम क्यों वही कर रहे हो?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 तब फरीसियों में से कुछ कहने लगे, “तुम वह काम क्यों करते हो जो सब्त के दिन करना उचित नहीं?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह देख कुछ फ़रीसियों ने कहा, “आप शब्बाथ पर यह काम क्यों कर रहे हैं, जो नियम विरुद्ध?” अध्याय देखें |