Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 5:38 - नवीन हिंदी बाइबल

38 इसलिए नया दाखरस नई मशकों में रखा जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

38 लोग हमेशा नया दाखरस नयी मशकों में भरते है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

38 परन्तु नया दाखरस नई मशकों में भरना चाहिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

38 नये दाखरस को नयी मशकों में ही भरना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

38 परन्तु नया दाखरस नई मशकों में भरना चाहिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

38 नया दाखरस नई मश्कों में ही रखा जाता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 5:38
16 क्रॉस रेफरेंस  

कोई पुरानी मशकों में नया दाखरस भर कर नहीं रखता, नहीं तो मशकें फट जाती हैं, और दाखरस बह जाता है और मशकें नष्‍ट हो जाती हैं; इसलिए नया दाखरस नई मशकों में भरते हैं और वे दोनों सुरक्षित रहते हैं।”


कोई नया दाखरस पुरानी मशकों में नहीं रखता; नहीं तो नया दाखरस उन मशकों को फाड़कर बह जाएगा और मशकें भी नष्‍ट हो जाएँगी;


कोई भी पुराना दाखरस पीकर नया नहीं चाहता; क्योंकि वह कहता है, ‘पुराना ही अच्छा है।’ ”


अतः यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है। पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, सब नई हो गई हैं।


यह प्रश्‍न उन झूठे भाइयों के कारण उठा जो चोरी से घुस आए थे कि मसीह यीशु में प्राप्‍त हमारी स्वतंत्रता का भेद लेकर हमें दास बनाएँ।


क्योंकि शारीरिक व्यायाम से थोड़ा ही लाभ होता है, परंतु भक्‍ति सब बातों में लाभदायक है, और इसमें वर्तमान और आने वाले जीवन की प्रतिज्ञा पाई जाती है।


तब जो सिंहासन पर विराजमान था, उसने कहा, “देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूँ।” उसने यह भी कहा, “लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्‍वसनीय और सत्य हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों