Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 23:19 - नवीन हिंदी बाइबल

19 यह वही था जो नगर में हुए विद्रोह और हत्या के कारण बंदीगृह में डाला गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 (बरअब्बा को शहर में मार धाड़ और हत्या करने के जुर्म में जेल में डाला हुआ था।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 यही किसी बलवे के कारण जो नगर में हुआ था, और हत्या के कारण बन्दीगृह में डाला गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 बरअब्‍बा नगर में हुए विद्रोह के कारण तथा हत्‍या के अपराध में कैद किया गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 वह किसी बलवे के कारण जो नगर में हुआ था, और हत्या के कारण बन्दीगृह में डाला गया था–

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 (बार-अब्बास को नगर में विद्रोह भड़काने और हत्या के आरोप में बंदी बनाया गया था.)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 23:19
7 क्रॉस रेफरेंस  

तुमने उस पवित्र और धर्मी का इनकार किया और अपने लिए एक हत्यारे को छोड़ने की माँग की,


परंतु वे ज़ोर देकर कहने लगे, “वह गलील से लेकर यहाँ तक, सारे यहूदिया में उपदेश दे देकर लोगों को भड़काता है।”


वे उस पर यह कहकर दोष लगाने लगे, “हमने इसे हमारे लोगों को बहकाते और कैसर को कर देने से मना करते और अपने आपको मसीह, अर्थात् राजा कहते हुए पाया है।”


उस समय बरअब्बा नामक व्यक्‍ति उन विद्रोहियों के साथ बंदी था जिन्होंने विद्रोह में हत्या की थी।


परंतु वे सब मिलकर चिल्‍ला उठे, “इसे हटा, और हमारे लिए बरअब्बा को छोड़ दे!”


पिलातुस ने यीशु को छोड़ने की इच्छा से उन्हें फिर समझाया;


तो क्या तू वही मिस्री तो नहीं जिसने कुछ दिन पहले विद्रोह करवाया और चार हज़ार कटारबंद पुरुषों को जंगल में ले गया था?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों