Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 22:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 तब शैतान उस यहूदा में समा गया जो इस्करियोती कहलाता था और उन बारहों में गिना जाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 फिर इस्करियोती कहलाने वाले उस यहूदा में, जो उन बारहों में से एक था, शैतान आ समाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और शैतान यहूदा में समाया, जो इस्करियोती कहलाता और बारह चेलों में गिना जाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 उस समय शैतान ने यूदस [यहूदा] में प्रवेश किया। यूदस ‘इस्‍करियोती’ कहलाता था और उसकी गणना बारह प्रेरितों में होती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 तब शैतान यहूदा में समाया, जो इस्करियोती कहलाता और बारह चेलों में गिना जाता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 शैतान ने कारियोतवासी यहूदाह में, जो बारह शिष्यों में से एक था, प्रवेश किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 22:3
16 क्रॉस रेफरेंस  

मेरा प्रिय मित्र, जिस पर मैं भरोसा करता था और जो मेरी रोटी खाता था, उसने भी मेरे विरुद्ध लात उठाई है।


शमौन कनानी, और यहूदा इस्करियोती जिसने यीशु को पकड़वा भी दिया।


इस पर उसने कहा,“जिसने मेरे साथ थाली में हाथ डाला है, वही मुझे पकड़वाएगा।


तब यीशु ने उससे कहा,“हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है : तू अपने प्रभु परमेश्‍वर को दंडवत् कर और केवल उसी की सेवा कर।”


फिर भी देखो, मुझे पकड़वानेवाले का हाथ मेरे साथ मेज़ पर है;


याकूब का पुत्र यहूदा और यहूदा इस्करियोती जो विश्‍वासघाती निकला।


उसने यह इसलिए नहीं कहा कि उसे कंगालों की चिंता थी, बल्कि इसलिए कि वह चोर था; उसके पास पैसों की थैली रहती थी और जो उसमें डाला जाता था, वह उसे निकाल लिया करता था।


मैं तुम सब के विषय में नहीं कहता; मैं जानता हूँ कि मैंने किन्हें चुना है। परंतु यह इसलिए है कि पवित्रशास्‍त्र का यह लेख पूरा हो : मेरी रोटी खानेवाले ने मेरे विरुद्ध अपनी लात उठाई।


शैतान पहले ही शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती के मन में यह डाल चुका था कि वह उसे पकड़वाए; और भोजन करते समय


परंतु पतरस ने कहा, “हनन्याह, शैतान ने तेरे मन में यह बात क्यों डाली कि तू पवित्र आत्मा से झूठ बोले और भूमि के मूल्य में से कुछ अपने लिए रख ले?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों