लूका 20:33 - नवीन हिंदी बाइबल33 अतः पुनरुत्थान के समय वह उनमें से किसकी पत्नी होगी? क्योंकि सातों ने उसे अपनी पत्नी बनाया था।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 अब बताओ, पुनरुत्थान होने पर वह किसकी पत्नी होगी क्योंकि उससे तो सातों ने ही ब्याह किया था?” अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 सो जी उठने पर वह उन में से किस की पत्नी होगी, क्योंकि वह सातों की पत्नी हो चुकी थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 अब पुनरुत्थान होने पर वह स्त्री किसकी पत्नी होगी? वह तो सातों भाइयों की पत्नी रह चुकी है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 इसलिये जी उठने पर वह उनमें से किसकी पत्नी होगी, क्योंकि वह सातों की पत्नी हो चुकी थी।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 अब यह बताइए कि पुनरुत्थान पर वह किसकी पत्नी कहलाएगी? क्योंकि उसका विवाह तो सातों भाइयों से हुआ था.” अध्याय देखें |