Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 13:17 - नवीन हिंदी बाइबल

17 जब उसने ये बातें कहीं तो उसके सारे विरोधी लज्‍जित हो गए, और सारी भीड़ उन सब महिमामय कार्यों से आनंदित थी जो उसके द्वारा हो रहे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 जब उसने यह कहा तो उसका विरोध करने वाले सभी लोग लज्जा से गढ़ गये। उधर सारी भीड़ उन आश्चर्यपूर्ण कर्मों से जिन्हें उसने किया था, आनन्दित हो रही थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 जब उस ने ये बातें कहीं, तो उसके सब विरोधी लज्ज़ित हो गए, और सारी भीड़ उन महिमा के कामों से जो वह करता था, आनन्दित हुई॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 येशु के इन शब्‍दों से उनके सब विरोधी लज्‍जित हो गये; लेकिन सारी जनता उनके समस्‍त महिमामय कार्यों को देख कर आनन्‍दित हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 जब उसने ये बातें कहीं, तो उसके सब विरोधी लज्जित हो गए, और सारी भीड़ उन महिमा के कामों से जो वह करता था, आनन्दित हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 प्रभु येशु के ये शब्द सुन उनके सभी विरोधी लज्जित हो गए. सारी भीड़ प्रभु येशु द्वारा किए जा रहे इन महान कामों को देख आनंदित थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 13:17
19 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे विरोधियों को अनादर का वस्‍त्र पहनाया जाए और उन्हें अपनी लज्‍जा को चादर के समान ओढ़ना पड़े।


उसके कार्य वैभवशाली और प्रतापमय हैं, और उसकी धार्मिकता सदैव बनी रहती है।


मैं उसके शत्रुओं को तो लज्‍जा का वस्‍त्र पहनाऊँगा, परंतु उसका मुकुट उसके सिर पर सुशोभित होगा।”


जो मेरे जीवन को नाश करने की खोज में हैं, वे सब लज्‍जित और निराश हों; और जो मेरी हानि से प्रसन्‍न होते हैं, वे पीछे हटाए और अपमानित किए जाएँ।


हे यहोवा, देवताओं में तेरे तुल्य कौन है? तेरे जैसा पवित्रता में महाप्रतापी, स्तुति में भययोग्य, और अद्भुत कार्य करनेवाला कौन है?


परंतु वे इन बातों का कुछ भी उत्तर न दे सके।


वह तुरंत देखने लगा, और परमेश्‍वर की महिमा करता हुआ उसके पीछे हो लिया। सब लोगों ने यह देखकर परमेश्‍वर की स्तुति की।


परंतु उनकी समझ में नहीं आया कि क्या करें, क्योंकि सब लोग बड़े ध्यान से उसकी सुनते थे।


फिर उन्होंने उससे कुछ भी पूछने का साहस नहीं किया।


तब उन्होंने उनको और धमकाकर छोड़ दिया, क्योंकि लोगों के कारण वे समझ नहीं पा रहे थे कि उन्हें कैसे दंड दें, इसलिए कि जो कुछ हुआ था उसके कारण सब लोग परमेश्‍वर की महिमा कर रहे थे।


परंतु वे और आगे नहीं बढ़ पाएँगे; क्योंकि जैसे उन लोगों की अज्ञानता सब पर प्रकट हो गई थी, वैसे ही इनकी भी हो जाएगी।


और तेरा वचन ऐसा खरा हो जिसकी निंदा न की जा सके, ताकि विरोधी को हमारे विषय में कुछ भी बुरा कहने का अवसर न मिले और वह लज्‍जित हो।


और विवेक को शुद्ध रखो, ताकि जो लोग तुम्हारे विरोध में बोलते हैं और मसीह में तुम्हारे अच्छे आचरण का अपमान करते हैं, वे लज्‍जित हों।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों