Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 1:72 - नवीन हिंदी बाइबल

72 और हमारे पूर्वजों पर दया की तथा अपनी उस पवित्र वाचा का स्मरण किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

72 हमारे पुरखों पर दया दिखाने का अपने पवित्र वचन को याद रखने का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

72 कि हमारे बाप-दादों पर दया करके अपनी पवित्र वाचा का स्मरण करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

72 और अपने पवित्र विधान को स्‍मरण कर हमारे पूर्वजों पर दया करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

72 कि हमारे बाप–दादों पर दया करके अपनी पवित्र वाचा का स्मरण करे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

72 कि वह हमारे पूर्वजों पर अपनी कृपादृष्टि प्रदर्शित करें तथा अपनी पवित्र वाचा को पूरा करें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 1:72
21 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उनके लिए अपनी वाचा को स्मरण करके अपनी अपार करुणा के अनुसार तरस खाया,


तब मैं याकूब के साथ बाँधी अपनी वाचा को स्मरण करूँगा, और जो वाचा मैंने इसहाक से और जो वाचा मैंने अब्राहम से बाँधी थी उन्हें भी स्मरण करूँगा, तथा इस देश को भी मैं स्मरण करूँगा।


सुसमाचार की दृष्‍टि से तो वे तुम्हारे निमित्त शत्रु हैं, परंतु चुनाव की दृष्‍टि से वे पूर्वजों के कारण प्रिय हैं;


तेरा वंश भूमि के धूलकणों के समान बहुत होगा, और पश्‍चिम से पूर्व तक, तथा उत्तर से दक्षिण तक चारों ओर फैलता जाएगा; और तेरे तथा तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे कुल आशिष पाएँगे।


मैं तेरे वंश को आकाश के तारागण के समान बढ़ाऊँगा, और तेरे वंश को ये सब देश दूँगा, तथा तेरे वंश के कारण पृथ्वी की सारी जातियाँ आशिष पाएँगी;


उसने अपने भय माननेवालों को भोजन प्रदान किया है; वह अपनी वाचा को सदा स्मरण रखता है।


उसने इस्राएल के घराने के प्रति अपनी करुणा और सच्‍चाई को स्मरण किया है; और पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों ने हमारे परमेश्‍वर की विजय को देखा है।


और तेरे वंश के कारण पृथ्वी की सारी जातियाँ आशिष पाएँगी, क्योंकि तूने मेरी बात मानी है।”


जो तुझे आशीर्वाद देंगे, मैं उन्हें आशिष दूँगा, तथा जो तुझे कोसेगा, मैं उसे शाप दूँगा; और पृथ्वी के सब कुल तुझमें आशिष पाएँगे।”


क्योंकि उसे अपने दास अब्राहम के प्रति अपनी पवित्र प्रतिज्ञा का स्मरण था।


अर्थात् इस्राएली हैं, और लेपालकपन का अधिकार, महिमा, वाचाएँ, व्यवस्था को प्राप्‍त करना, उपासना और प्रतिज्ञाएँ उन्हीं की हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों