Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 8:22 - नवीन हिंदी बाइबल

22 क्योंकि हम जानते हैं कि सारी सृष्‍टि एक साथ अब तक कराहती और प्रसव की सी पीड़ा में तड़पती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 क्योंकि हम जानते हैं कि आज तक समूची सृष्टि पीड़ा में कराहती और तड़पती रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 क्योंकि हम जानते हैं, कि सारी सृष्टि अब तक मिलकर कराहती और पीड़ाओं में पड़ी तड़पती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 हम जानते हैं कि समस्‍त सृष्‍टि मिलकर अब तक मानो प्रसव-पीड़ा में कराह रही है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 क्योंकि हम जानते हैं कि सारी सृष्‍टि अब तक मिलकर कराहती और पीड़ाओं में पड़ी तड़पती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 हमें यह मालूम है कि सारी सृष्टि आज तक मानो प्रसव पीड़ा में कराह रही है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 8:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ अत्यंत भय ने उन्हें जा पकड़ा, और उन्हें जच्‍चा की सी पीड़ा होने लगी।


जब तक वह भूमि उजाड़ पड़ी रहेगी तब तक उसे विश्राम मिलेगा, अर्थात् वह विश्राम जो उसे उन विश्रामकालों में न मिला जब तुम उसमें रहते थे।


फिर उसने उनसे कहा,“सारे जगत में जाओ और समस्त सृष्‍टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।


जब स्‍त्री प्रसव में होती है तो उसे शोक होता है, क्योंकि उसकी घड़ी आ पहुँची है; परंतु जब वह बच्‍चे को जन्म दे देती है, तो इस आनंद से कि इस संसार में एक मनुष्य का जन्म हुआ, अपने उस कष्‍ट को फिर स्मरण नहीं करती।


क्योंकि सृष्‍टि स्वेच्छा से नहीं बल्कि अधीन करनेवाले के द्वारा इस आशा से व्यर्थता के अधीन कर दी गई,


यह तभी होगा यदि तुम विश्‍वास में दृढ़ होकर स्थिर बने रहो और उस सुसमाचार की आशा को न छोड़ो जिसे तुमने सुना, जिसका प्रचार आकाश के नीचे सारी सृष्‍टि में किया गया, और जिसका मैं पौलुस सेवक बना।


वह गर्भवती थी, और बच्‍चे को जन्म देने की प्रसव-पीड़ा में चिल्‍ला रही थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों