रोमियों 11:31 - नवीन हिंदी बाइबल31 उसी प्रकार अब उनके आज्ञा न मानने से तुम पर जो दया हुई, वह उन पर भी की जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 वैसेही अब वे उसकी आज्ञा नहीं मानते क्योंकि परमेश्वर की दया तुम पर है। ताकि अब उन्हें भी परमेश्वर की दया मिले। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 वैसे ही उन्होंने भी अब आज्ञा न मानी कि तुम पर जो दया होती है इस से उन पर भी दया हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 उसी तरह उन्होंने अब परमेश्वर की अवज्ञा की, ताकि आपके कृपापात्र बनने के कारण वे भी दया प्राप्त करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 वैसे ही उन्होंने भी अब आज्ञा न मानी, कि तुम पर जो दया होती है इससे उन पर भी दया हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 वे अभी भी अनाज्ञाकारी हैं कि तुम पर दिखाई गई कृपादृष्टि के कारण उन पर भी कृपादृष्टि हो जाए. अध्याय देखें |