Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




याकूब 3:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 इसी से हम प्रभु और पिता को धन्य कहते हैं, और इसी से हम मनुष्यों को शाप देते हैं जो परमेश्‍वर के स्वरूप में बनाए गए हैं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 हम इसी से अपने प्रभु और परमेश्वर की स्तुति करते हैं और इसी से लोगों को जो परमेश्वर की समरूपता में उत्पन्न किए गए हैं, कोसते भी हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 इसी से हम प्रभु और पिता की स्तुति करते हैं; और इसी से मनुष्यों को जो परमेश्वर के स्वरूप में उत्पन्न हुए हैं श्राप देते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 हम उस से अपने प्रभु एवं पिता की स्‍तुति करते हैं और उसी से मनुष्‍यों को अभिशाप देते हैं, जो परमेश्‍वर के स्‍वरूप में बनाए गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 इसी से हम प्रभु और पिता की स्तुति करते हैं, और इसी से मनुष्यों को जो परमेश्‍वर के स्वरूप में उत्पन्न हुए हैं शाप देते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 इसी जीभ से हम प्रभु और पिता परमेश्वर की वंदना करते हैं और इसी से हम मनुष्यों को, जो परमेश्वर के स्वरूप में रचे गए हैं, शाप भी देते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




याकूब 3:9
34 क्रॉस रेफरेंस  

यह आदम की वंशावली है। जब परमेश्‍वर ने मनुष्य की सृष्‍टि की तब उसने उसे अपने ही स्वरूप में रचा।


जो कोई मनुष्य का लहू बहाएगा, उसका लहू भी मनुष्य द्वारा बहाया जाएगा, क्योंकि परमेश्‍वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया है।


उसका मुँह तो शाप और छल और दुष्‍टता से भरा है, उसकी जीभ पर उत्पात और बुराई हैं।


हे परमेश्‍वर, मेरा मन स्थिर है; मैं गाऊँगा, हाँ, मैं अपनी आत्मा से भजन गाऊँगा।


हे मेरे परमेश्‍वर, हे राजा, मैं तेरा गुणगान करूँगा और तेरे नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहता रहूँगा।


मैं यहोवा की स्तुति करूँगा। सब प्राणी भी उसके पवित्र नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहते रहें।


इस कारण मेरा हृदय आनंदित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी सुरक्षित रहेगा,


ताकि मेरी आत्मा तेरा भजन गाती रहे और कभी चुप न हो। हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैं सदा-सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूँगा।


मैं हर समय यहोवा को धन्य कहूँगा; उसकी स्तुति निरंतर मेरे मुख से होती रहेगी।


तब मेरी जीभ से तेरी धार्मिकता की चर्चा होगी, और दिन भर तेरी स्तुति होती रहेगी।


हे परमेश्‍वर, हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, मुझे हत्या के दोष से मुक्‍त कर, तब मैं अपने मुँह से तेरी धार्मिकता का जय जयकार करूँगा।


हे मेरी आत्मा जाग जा! हे सारंगी और वीणा जाग जाओ! मैं भी भोर होते ही जाग उठूँगा।


वे अपने मुँह के पाप और होठों के शब्दों के कारण, तथा अपने शाप देने और झूठ बोलने के कारण अपने अभिमान में पकड़े जाएँ।


वे उसे ऊँचे पद से गिराने की सम्मति करते हैं; वे झूठ से प्रसन्‍न रहते हैं। मुँह से तो वे आशीर्वाद देते हैं पर मन में कोसते हैं। सेला।


इसी प्रकार मैं जीवन भर तुझे धन्य कहता रहूँगा; और तेरा नाम लेकर अपने हाथ उठाऊँगा।


तब मैं अपनी जीभ से दिन भर तेरी धार्मिकता की चर्चा करता रहूँगा, क्योंकि जो मेरी हानि चाहते हैं वे लज्‍जित और निराश हो गए हैं।


क्योंकि तू तो स्वयं जानता है कि तूने भी बहुत बार दूसरों को शाप दिया है।


तब वह अपने को कोसने और शपथ खाने लगा, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” और तुरंत मुरगे ने बाँग दी।


परंतु मैं तुमसे कहता हूँ, अपने शत्रुओं से प्रेम रखो औरजोतुम्हें सताते हैं, उनके लिए प्रार्थना करो,


इस कारण मेरा मन आनंदित हुआ और मेरी जीभ मगन हुई, और इसके साथ-साथ मेरा शरीर भी आशा में बना रहेगा;


उनका मुँह शाप और कड़वाहट से भरा रहता है।


पुरुष के लिए सिर ढकना उचित नहीं, क्योंकि वह परमेश्‍वर का स्वरूप और महिमा है; परंतु स्‍त्री तो पुरुष की महिमा है।


धन्य है परमेश्‍वर और हमारे प्रभु यीशु मसीह का पिता, जिसने मसीह में हमें स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशिषों से भरपूर किया है।


हमारे परमेश्‍वर और पिता की दृष्‍टि में शुद्ध और निर्मल भक्‍ति यह है कि अनाथों और विधवाओं के दुःख में उनकी सुधि लें, और अपने आपको इस संसार से निष्कलंक रखें।


एक ही मुँह से आशिष और शाप दोनों निकलते हैं। हे मेरे भाइयो! ऐसा नहीं होना चाहिए।


धन्य है परमेश्‍वर और हमारे प्रभु यीशु मसीह का पिता, जिसने यीशु मसीह के मृतकों में से पुनरुत्थान के द्वारा अपनी महान दया के अनुसार हमें जीवित आशा में नया जन्म दिया है,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों