मरकुस 9:29 - नवीन हिंदी बाइबल29 उसने उनसे कहा,“यह जाति प्रार्थना और उपवासको छोड़ और किसी भी रीति से निकल नहीं सकती।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 इस पर यीशु ने उनसे कहा, “ऐसी दुष्टात्मा प्रार्थना के बिना बाहर नहीं निकाली जा सकती थी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 उस ने उन से कहा, कि यह जाति बिना प्रार्थना किसी और उपाय से निकल नहीं सकती॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 उन्होंने उत्तर दिया, “प्रार्थना के अतिरिक्त और किसी उपाय से इस प्रकार की आत्मा नहीं निकाली जा सकती।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 उसने उनसे कहा, “यह जाति बिना प्रार्थना किसी और उपाय से नहीं निकल सकती।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 येशु ने उत्तर दिया, “सिवाय प्रार्थना के इस वर्ग निकाला ही नहीं जा सकता.” अध्याय देखें |