मरकुस 6:36 - नवीन हिंदी बाइबल36 उन्हें विदा कर कि वे आस-पास की बस्तियों और गाँवों में जाकर अपने खाने के लिए कुछ खरीद लें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 लोगों को आसपास के गाँवों और बस्तियों में जाने दो ताकि वे अपने लिए कुछ खाने को मोल ले सकें।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 उन्हें विदा कर, कि चारों ओर के गांवों और बस्तियों में जाकर, अपने लिये कुछ खाने को मोल लें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 लोगों को विदा कीजिए, जिससे वे आसपास की बस्तियों और गाँवों में जा कर अपने भोजन के लिए कुछ खरीद लें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 उन्हें विदा कर कि चारों ओर के गाँवों और बस्तियों में जाकर, अपने लिये कुछ खाने को मोल लें।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 अब आप इन्हें विदा कर दीजिए कि ये पास के गांवों में जाकर अपने लिए भोजन-व्यवस्था कर सकें.” अध्याय देखें |