मरकुस 15:14 - नवीन हिंदी बाइबल14 पिलातुस ने उनसे कहा, “क्यों! उसने क्या बुराई की है?” परंतु वे और भी अधिक चिल्लाए, “उसे क्रूस पर चढ़ा!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 तब पिलातुस ने उनसे पूछा, “क्यों, उसने ऐसा क्या अपराध किया है?” पर उन्होंने और अधिक चिल्ला कर कहा, “उसे क्रूस पर चढ़ा दो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 परन्तु वे और भी चिल्लाए, कि उसे क्रूस पर चढ़ा दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 पिलातुस ने कहा, “क्यों? उसने कौन-सा अपराध किया है?” किन्तु वे और भी जोर से चिल्लाने लगे, “उसे क्रूस पर चढ़ाओ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 पिलातुस ने उनसे कहा, “क्यों, इसने क्या बुराई की है?” परन्तु वे और भी चिल्लाए, “उसे क्रूस पर चढ़ा दे!” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “क्यों,” पिलातॉस ने उनसे पूछा, “क्या अपराध किया है इसने?” इस पर वे उग्र हो बलपूर्वक चिल्लाते हुए बोले, “उसे क्रूस पर चढ़ाओ!” अध्याय देखें |