मरकुस 12:21 - नवीन हिंदी बाइबल21 फिर दूसरे भाई ने उस स्त्री से विवाह किया और वह निस्संतान मर गया, और इसी प्रकार तीसरे ने भी किया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 फिर दूसरे भाई ने उस स्त्री से विवाह किया, पर वह भी बिना किसी संतान के ही मर गया। तीसरे भाई ने भी वैसा ही किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 तब दूसरे भाई ने उस स्त्री को ब्याह लिया और बिना सन्तान मर गया; और वैसे ही तीसरे ने भी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 दूसरा भाई भी, उसकी विधवा से विवाह कर, निस्सन्तान मर गया। तीसरे के साथ भी वही हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तब दूसरे भाई ने उस स्त्री से विवाह कर लिया और बिना सन्तान मर गया; और वैसे ही तीसरे ने भी किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 दूसरे भाई ने उसकी पत्नी से विवाह कर लिया, वह भी बिना संतान ही चल बसा. तीसरे भाई की भी यही स्थिति रही. अध्याय देखें |