Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 11:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 बहुतों ने अपने वस्‍त्र मार्ग में बिछा दिए तथा औरों ने खेतों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछा दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 बहुत से लोगों ने अपने कपड़े रास्ते में बिछा दिये और बहुतों ने खेतों से टहनियाँ काट कर वहाँ बिछा दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और बहुतों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए और औरों ने खेतों में से डालियां काट काट कर फैला दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 बहुत-से लोगों ने मार्ग में भी अपनी चादरें बिछा दीं। कुछ लोगों ने खेतों से हरी-हरी डालियाँ काट कर फैला दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 तब बहुतों ने अपने कपड़े मार्ग में बिछाए और औरों ने खेतों में से डालियाँ काट काट कर फैला दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 अनेकों ने मार्ग पर अपने वस्त्र बिछा दिए और कुछ ने नए पत्तों से लदी हुई डालियां, जो वे मैदान से काटकर लाए थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 11:8
5 क्रॉस रेफरेंस  

पहले दिन तुम सुंदर वृक्षों के फलों, और खजूर की डालियों, और घने वृक्षों की डालियों, और नदियों के चिनार के पेड़ों को लेना, और अपने परमेश्‍वर यहोवा के सामने सात दिन तक आनंद करना।


भीड़ में से अधिकांश लोगों ने अपने वस्‍त्र मार्ग में बिछा दिए, और अन्य लोग पेड़ों से डालियाँ काटकर मार्ग में बिछाने लगे।


वे गधी के बच्‍चे को यीशु के पास लाए और उस पर अपने वस्‍त्र डाल दिए, और यीशु उस पर बैठ गया।


उसके आगे और पीछे चलनेवाले, नारे लगा रहे थे : होशन्‍ना! धन्य है वह, जो प्रभु के नाम से आता है!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों