मरकुस 10:47 - नवीन हिंदी बाइबल47 वह यह सुनकर कि यीशु नासरी है, चिल्लाकर कहने लगा, “हे दाऊद के पुत्र यीशु, मुझ पर दया कर!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल47 जब उसने सुना कि वह नासरी यीशु है, तो उसने ऊँचे स्वर में पुकार पुकार कर कहना शुरु किया, “दाऊद के पुत्र यीशु, मुझ पर दया कर।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible47 वह यह सुनकर कि यीशु नासरी है, पुकार पुकार कर कहने लगा; कि हे दाऊद की सन्तान, यीशु मुझ पर दया कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)47 जब उसने सुना कि यह नासरत-निवासी येशु हैं, तो वह पुकार-पुकार कर कहने लगा, “हे येशु, दाऊद के वंशज! मुझ पर दया कीजिए!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)47 वह यह सुनकर कि यीशु नासरी है, पुकार पुकार कर कहने लगा, “हे दाऊद की सन्तान, यीशु मुझ पर दया कर!” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल47 जब उसे यह मालूम हुआ कि वह यात्री नाज़रेथवासी मसीह येशु हैं, वह पुकारने लगा, “दावीद-पुत्र, येशु! मुझ पर कृपा कीजिए!” अध्याय देखें |