मत्ती 26:40 - नवीन हिंदी बाइबल40 फिर वह शिष्यों के पास आया और उन्हें सोते हुए पाया, उसने पतरस से कहा,“क्या तुम मेरे साथ एक घड़ी भी न जाग सके? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 फिर वह अपने शिष्यों के पास गया और उन्हें सोता पाया। वह पतरस से बोला, “सो तुम लोग मेरे साथ एक घड़ी भी नहीं जाग सके? अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 फिर चेलों के पास आकर उन्हें सोते पाया, और पतरस से कहा; क्या तुम मेरे साथ एक घड़ी भी न जाग सके? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 तब वह अपने शिष्यों के पास गये और उन्हें सोया हुआ देख कर पतरस से बोले, “क्या तुम लोग घण्टे भर भी मेरे साथ नहीं जाग सके? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 फिर उसने चेलों के पास आकर उन्हें सोते पाया और पतरस से कहा, “क्या तुम मेरे साथ एक घड़ी भी न जाग सके? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 जब वह अपने शिष्यों के पास लौटे तो उन्हें सोया हुआ देख उन्होंने पेतरॉस से कहा, “अच्छा, तुम मेरे साथ एक घंटा भी सजग न रह सके! अध्याय देखें |