Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 20:34 - नवीन हिंदी बाइबल

34 यीशु ने तरस खाकर उनकी आँखों को छुआ, और वे तुरंत देखने लगे और उसके पीछे हो लिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 यीशु को उन पर दया आयी। उसने उनकी आँखों को छुआ, और तुरंत ही वे फिर देखने लगे। वे उसके पीछे हो लिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 यीशु ने तरस खाकर उन की आंखे छूई, और वे तुरन्त देखने लगे; और उसके पीछे हो लिए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 येशु को उन पर दया आयी और उन्‍होंने उनकी आँखों का स्‍पर्श किया। उसी क्षण उनकी दृष्‍टि लौट आयी और वे येशु के पीछे हो लिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 यीशु ने तरस खाकर उनकी आँखें छूईं, और वे तुरन्त देखने लगे; और उसके पीछे हो लिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 तरस खाकर येशु ने उनकी आंखें छुई. तुरंत ही वे देखने लगे और वे येशु के पीछे हो लिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 20:34
20 क्रॉस रेफरेंस  

कि तू उनकी आँखें खोले, ताकि वे अंधकार से ज्योति की ओर और शैतान के अधिकार से परमेश्‍वर की ओर फिरें,तथा पापों की क्षमा और उन लोगों के साथ उत्तराधिकार प्राप्‍त करें जो मुझ पर विश्‍वास करने के द्वारा पवित्र किए गए हैं।’


अंततः तुम सब एक मन, करुणामय, भाईचारे का प्रेम रखनेवाले, दयालु और नम्र बनो।


इस पर यीशु ने कहा,“बस, बहुत हुआ!” और उसका कान छूकर अच्छा कर दिया।


जब प्रभु ने उसे देखा तो उस पर तरस आया और उससे कहा,“रो मत।”


इस पर यीशु उसे भीड़ से अलग अकेले में ले गया और उसने अपनी उँगलियाँ उसके कानों में डालीं और थूककर उसकी जीभ को छुआ।


तब यीशु ने अपने शिष्यों को पास बुलाकर कहा,“मुझे इस भीड़ पर तरस आता है, क्योंकि ये लोग तीन दिन से मेरे साथ हैं और उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं; मैं उन्हें भूखा नहीं भेजना चाहता, कहीं ऐसा न हो कि वे मार्ग में ही मूर्च्छित हो जाएँ।”


जब यीशु नाव से उतरा तो उसने एक बड़ी भीड़ को देखा और उसे लोगों पर तरस आया, और उसने उनके बीमारों को स्वस्थ किया।


तब उसने यह कहते हुए उनकी आँखें छुईं,“तुम्हारे विश्‍वास के अनुसार तुम्हारे लिए हो।”


तब उसने उसका हाथ छुआ, और उसका ज्वर उतर गया; फिर वह उठकर उसकी सेवा करने लगी।


यहोवा दयालु और अनुग्रहकारी, क्रोध करने में धीमा और अति करुणामय है।


मेरे लिए अच्छा ही था कि मैंने दुःख सहा ताकि तेरी विधियों को सीख सकूँ।


दुःखित होने से पहले मैं भटकता था; परंतु अब मैं तेरे वचन को मानता हूँ।


वह तुरंत देखने लगा, और परमेश्‍वर की महिमा करता हुआ उसके पीछे हो लिया। सब लोगों ने यह देखकर परमेश्‍वर की स्तुति की।


जब यीशु ने भीड़ को देखा तो उसे लोगों पर तरस आया क्योंकि वे बिना चरवाहे की भेड़ों के समान व्याकुल और भटके हुए थे।


इस कारण यह आवश्यक था कि वह सब बातों में अपने भाइयों के समान बने, जिससे वह परमेश्‍वर से संबंधित बातों में दयालु और विश्‍वासयोग्य महायाजक बनकर लोगों के पापों का प्रायश्‍चित्त करे।


उन्होंने उससे कहा, “प्रभु, यह कि हमारी आँखें खुल जाएँ।”


जब वे यरूशलेम के निकट पहुँचे और जैतून पहाड़ के पास बैतफगे में आए, तब यीशु ने दो शिष्यों को भेजा


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों