Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 20:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 यह सुनकर दसों शिष्य उन दोनों भाइयों से नाराज़ हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 जब बाकी दस शिष्यों ने यह सुना तो वे उन दोनों भाईयों पर बहुत बिगड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 यह सुनकर, दसों चेले उन दोनों भाइयों पर क्रुद्ध हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 जब दस प्रेरितों को यह मालूम हुआ, तब वे दोनों भाइयों पर नाराज हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 यह सुनकर दसों चेले उन दोनों भाइयों पर क्रुद्ध हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 यह सुन शेष दस शिष्य इन दोनों भाइयों पर नाराज़ हो गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 20:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

अहंकार से झगड़े ही उत्पन्‍न‍ होते हैं; परंतु जो लोग सम्मति को मानते हैं, उनमें बुद्धि होती है।


उसने उनसे कहा,“तुम मेरा कटोरा पीओगे, परंतु तुम्हें अपने दाहिनी और बाईं ओर बैठाना मेरा काम नहीं; बल्कि यह उनके लिए है जिनके लिए मेरे पिता के द्वारा तैयार किया गया है।”


परंतु यीशु ने उन्हें अपने पास बुलाकर कहा,“तुम जानते हो कि गैरयहूदियों के प्रधान उन पर प्रभुता करते हैं और जो बड़े हैं, उन पर अधिकार जताते हैं।


यह देखकर यीशु क्रोधित हो गया और उनसे कहा,“बच्‍चों को मेरे पास आने दो, उन्हें मत रोको, क्योंकि परमेश्‍वर का राज्य ऐसों ही का है।


यह सुनकर दसों शिष्य याकूब और यूहन्‍ना से नाराज़ हो गए।


इस पर आराधनालय का अधिकारी नाराज़ हो गया कि यीशु ने सब्त के दिन उसे स्वस्थ किया है। वह भीड़ से कहने लगा, “छः दिन हैं जिनमें कार्य करना चाहिए; अतः उन्हीं दिनों में आकर स्वस्थ होओ परंतु सब्त के दिन में नहीं।”


प्रेम धैर्यवान है, प्रेम दयालु है, वह ईर्ष्या नहीं करता, प्रेम अपनी बड़ाई नहीं करता, और घमंड से नहीं फूलता।


स्वार्थ से या अहंकार से कुछ न करो, बल्कि दीनता से दूसरों को अपने से श्रेष्‍ठ समझो,


परंतु यदि तुम्हारे मन में कटु ईर्ष्या और स्वार्थ भरा है, तो घमंड न करो और न ही सत्य के विरोध में झूठ बोलो।


इसी प्रकार, हे जवानो, तुम भी प्रवरों के अधीन रहो। तुम सब एक दूसरे के प्रति दीनता को धारण कर लो, क्योंकि परमेश्‍वर अभिमानियों का विरोध करता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों