मत्ती 18:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 तब उस दास ने गिरकर उसे दंडवत् किया और कहने लगा, ‘धीरज धर, मैं तेरा सब कुछ चुका दूँगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 “तब उसका दास उसके पैरों में गिर कर गिड़गिड़ाने लगा, ‘धीरज धरो, मैं सब कुछ चुका दूँगा।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 इस पर उस दास ने गिरकर उसे प्रणाम किया, और कहा; हे स्वामी, धीरज धर, मैं सब कुछ भर दूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 इस पर वह सेवक उसके पैरों पर गिर पड़ा और यह कहते हुए अनुनय-विनय करने लगा, ‘धैर्य रखिए। मैं आपको सब कुछ चुका दूँगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 इस पर उस दास ने गिरकर उसे प्रणाम किया, और कहा, ‘हे स्वामी धीरज धर, मैं सब कुछ भर दूँगा।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 “इस पर वह दास अपने स्वामी के सामने भूमि पर दंडवत हो उससे विनती करने लगा, ‘कृपया थोड़ा धीरज रखें, मैं सब कुछ चुका दूंगा.’ अध्याय देखें |