Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 17:24 - नवीन हिंदी बाइबल

24 जब वे कफरनहूम में पहुँचे तो मंदिर का शुल्क लेनेवालों ने पतरस के पास आकर पूछा, “क्या तुम्हारा गुरु मंदिर का शुल्क नहीं देता?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 जब यीशु और उसके शिष्य कफ़रनहूम में आये तो मन्दिर का दो दरम कर वसूल करने वाले पतरस के पास आये और बोले, “क्या तेरा गुरु मन्दिर का कर नहीं देता?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 जब वे कफरनहूम में पहुंचे, तो मन्दिर के लिये कर लेने वालों ने पतरस के पास आकर पूछा, कि क्या तुम्हारा गुरू मन्दिर का कर नहीं देता? उस ने कहा, हां देता तो है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 जब वे कफरनहूम नगर में आये, तब मन्‍दिर का कर उगाहने वालों ने पतरस के पास आ कर पूछा, “क्‍या तुम्‍हारे गुरु मन्‍दिर का कर नहीं देते?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 जब वे कफरनहूम पहुँचे, तो मन्दिर का कर लेनेवालों ने पतरस के पास आकर पूछा, “क्या तुम्हारा गुरु मन्दिर का कर नहीं देता?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 जब वे कफ़रनहूम नगर पहुंचे, तब उन्होंने, जो मंदिर के लिए निर्धारित कर इकट्ठा करते थे, पेतरॉस के पास आकर पूछा, “क्या तुम्हारे गुरु निर्धारित कर नहीं देते?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 17:24
5 क्रॉस रेफरेंस  

गिना गया प्रत्येक व्यक्‍ति पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार आधा शेकेल दे (यह शेकेल बीस गेरा का होता है), यह आधा शेकेल यहोवा के लिए भेंट हो।


गिने गए लोगों में जितने बीस वर्ष और उससे अधिक आयु के थे, वे छः लाख तीन हज़ार साढ़े पाँच सौ पुरुष थे, और उनमें से प्रत्येक व्यक्‍ति की ओर से पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार एक बेका अर्थात् आधा शेकेल प्राप्‍त हुआ।


क्योंकि यदि तुम उन्हीं से प्रेम रखो जो तुमसे प्रेम रखते हैं, तो तुम्हारा क्या प्रतिफल होगा? क्या कर वसूलनेवाले भी ऐसा नहीं करते?


फिर वे कफरनहूम में आए। जब वह घर में था तो वह उनसे पूछने लगा,“तुम मार्ग में किस बात पर विवाद कर रहे थे?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों