Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 15:39 - नवीन हिंदी बाइबल

39 तब भीड़ को विदा करके वह नाव पर चढ़ गया, और मगदन के क्षेत्र में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 भीड़ को विदा करके यीशु नाव में आ गया और मगदन को चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 तब वह भीड़ को विदा करके नाव पर चढ़ गया, और मगदन देश के सिवानों में आया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 येशु ने लोगों को विदा किया और वह नाव पर चढ़ कर मगदान नगर के क्षेत्र में आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 तब वह भीड़ को विदा करके नाव पर चढ़ गया, और मगदन देश की सीमा में आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 भीड़ को विदा कर येशु नाव में सवार होकर मगादान क्षेत्र में आए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 15:39
4 क्रॉस रेफरेंस  

फिर यीशु ने तुरंत शिष्यों को नाव पर चढ़ने और उससे पहले उस पार चले जाने के लिए विवश किया, जबकि वह लोगों को विदा करता रहा।


खानेवालों में स्‍त्रियों और बच्‍चों को छोड़ चार हज़ार पुरुष थे।


तब उसने अपने शिष्यों से कहा कि भीड़ के कारण उसके लिए एक नाव तैयार रखें ताकि भीड़ उसे दबा न दे;


और वह तुरंत अपने शिष्यों के साथ नाव पर चढ़कर दलमनूता के क्षेत्र को चला गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों