मत्ती 15:37 - नवीन हिंदी बाइबल37 सब ने खाया और तृप्त हो गए, फिर उन्होंने बचे हुए टुकड़ों से भरे सात टोकरे उठाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 लोग तब तक खाते रहे जब तक थक न गये। फिर उसके शिष्यों ने बचे हुए टुकड़ों से सात टोकरियाँ भरीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 सो सब खाकर तृप्त हो गए और बचे हुए टुकड़ों से भरे हुए सात टोकरे उठाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 सब ने खाया और वे खा कर तृप्त हो गये और शिष्यों ने बचे हुए टुकड़ों से भरे सात टोकरे उठाये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 इस प्रकार सब खाकर तृप्त हो गए और चेलों ने बचे हुए टुकड़ों से भरे हुए सात टोकरे उठाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 सभी ने खाया और तृप्त हुए और शिष्यों ने तोड़ी गई रोटियों के शेष टुकड़ों को इकट्ठा कर सात बड़े टोकरे भर लिए. अध्याय देखें |