मत्ती 14:30 - नवीन हिंदी बाइबल30 परंतु तेज़ हवा को देखकर वह डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “प्रभु, मुझे बचा!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 उसने जब तेज हवा देखी तो वह घबराया। वह डूबने लगा और चिल्लाया, “प्रभु, मेरी रक्षा कर।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा, तो चिल्लाकर कहा; हे प्रभु, मुझे बचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 किन्तु वह प्रचण्ड वायु देख कर डर गया और जब डूबने लगा, तो पुकार उठा, “प्रभु! मुझे बचाइए।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “हे प्रभु, मुझे बचा!” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 किंतु जब उनका ध्यान हवा की गति की ओर गया तो वह भयभीत हो गए और जल में डूबने लगे. वह चिल्लाए, “प्रभु! मुझे बचाइए!” अध्याय देखें |